6 मार्च 2012

होली की हार्दिक शुभकामनाएँ...


सभी लोग होली की तैयारी में लगे हैं तो चलिए हम भी अपनी २ रचनाएँ आपके साथ बाँटना चाहेगें जो काफी समय पहले होली पर लिखी थी।
आप सबको होली की हार्दिक शुभकामनाएँ...



1- आई रे! आई रे! होली

रंग, अबीर, गुलाल लिए
मनमोहक श्रृंगार लिए
आई रे! आई रे! होली
सपनों का संसार लिए
ढोल, मंजीरे बज रहे हैं
घर रंगों से सज रहे हैं
धूम मची है गली-गली
सबको ही आह्लाद किए
आई रे! आई रे! होली
सपनों का संसार लिए
आज ना कोई रुसवा होगा
और ना कोई शिकवा होगा
रिश्तों की मृदु भांग पिए
मानवता का हार लिए
आई रे! आई रे! होली
सपनों का संसार लिए

2- संदेशा
आज बहारें झूम-झूम गा रही हैं।
अपने करों से दिशाओं को सजा रही हैं।
कल-कल करती झरनों की आवाज़ें
एक मधुर संगीत गुनगुना रहीं हैं।
झिलमिल करती तारों की बारात
देकर निमंत्रण तुम्हें बुला रहीं हैं।
दे रहें हैं सभी खुशियों का संदेशा
पलकें भी मधुर सपने सजा रहीं हैं।
अब होली का है आगमन
सभी ये संदेशा ला रही हैं।


Bhawna

17 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

दोनों ही सुन्दर है...होली की बहुत मुबारकबाद पूरे परिवार को.

राकेश खंडेलवाल ने कहा…

होली की सुन्दर रचनायें पढ़वाने का धन्यवाद

सहज साहित्य ने कहा…

आपकी दोनों कविताएं होली के मनभावन रंगों से सजी हुई हैं। इस आह्लाद के अवसर पर हार्दिक बधाई ! आप सबका हर पल खुशियों से सराबोर रहे !!!

सदा ने कहा…

बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति ...

कल 07/03/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .

धन्यवाद!


'' होली की शुभकामनायें ''

विभूति" ने कहा…

बहुत ही गहरे रंगों और सुन्दर भावो को रचना में सजाया है आपने....बहुत ही खुबसूरत रंगों से भरा हो आपका होली का त्यौहार.....
.

मेरा मन पंछी सा ने कहा…

दोनों ही रचनाये बहुत सुन्दर ,,सुन्दर सन्देश ,सुन्दर भाव अभिव्यक्ति दर्शाते है...
बेहतरीन अभिव्यक्ति..
होली की ढेर सारी शुभकामनाये
*****************************

मेरा मन पंछी सा ने कहा…

**********************
दोनो हि रचनाये बहुत सुंदर हैं..
होली पर्व कि हार्दिक शुभकामनाये
*********************

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

आपको होली की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएँ।

सादर

sushila ने कहा…

सरस रचनाएँ जो होली के रंग और मिठास दोनों ही दे गईं।
होली मुबारक !

Rakesh Kumar ने कहा…

बहुत ही सुन्दर सी प्यारी प्यारी प्रस्तुति.
आशा है आप पूर्ण स्वस्थ और प्रसन्नचित होंगीं,
होली के रंगारंग शुभोत्सव की बहुत बहुत
हार्दिक बधाई.

Satish Saxena ने कहा…

रंगोत्सव की शुभकामनायें स्वीकार करें !

vidya ने कहा…

बहुत खूबसूरत रचनाएँ...दोनों ही...

आपकी होली शुभ हो...रंगों से सराबोर हो....

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार ने कहा…

.

आदरणीया भावना जी, बहुत सुंदर काव्य रचनाएं आपने होली के उपहार स्वरूप दी है हमें … आभार !
मेरी ओर से भी मंगलकामनाएं स्वीकार करें

**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥
~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
****************************************************
♥ होली ऐसी खेलिए, प्रेम पाए विस्तार ! ♥
♥ मरुथल मन में बह उठे… मृदु शीतल जल-धार !! ♥



आपको सपरिवार
होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
- राजेन्द्र स्वर्णकार
****************************************************
~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥

sunil gajjani ने कहा…

namaskaar !
behad sunder kavitaaae hai , badhai
saadar

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार ने कहा…

‎.

♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥
नव संवत् का रवि नवल, दे स्नेहिल संस्पर्श !
पल प्रतिपल हो हर्षमय, पथ पथ पर उत्कर्ष !!
-राजेन्द्र स्वर्णकार
♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥

*चैत्र नवरात्रि और नव संवत २०६९ की हार्दिक बधाई !*
*शुभकामनाएं !*
*मंगलकामनाएं !*

Dr. sandhya tiwari ने कहा…

बहुर सुन्दर अभिव्यक्ति --------बहुत अच्छा लगा आपके ब्लॉग पर आकर

कविता रावत ने कहा…

bahut sundar prastuti..