26 नवंबर 2006

फुरसत से घर में आना तुम



फुरसत से घर में आना तुम

और आके फिर ना जाना तुम


मन तितली बनकर डोल रहा

बन फूल वहीं बस जाना तुम ।


अधरों में अब है प्यास जगी

बन झरना अब बह जाना तुम ।


बेरंग हुए इन हाथों में

बन मेहदी अब रच जाना तुम ।


पैरों में है जो सूनापन

महावर बन के सज जाना तुम ।


डॉ० भावना

4 नवंबर 2006

डॉ० भावना कुँअर की काव्य चर्चा - दैनिक जागरण में !!

To read further and increse the size of the image : click on the image below, then copy the image (opened on that page) in Microsoft Word and enlarge it by stretching it from different sides.

CLICK...