तस्वीरें न हो तो दुनियाँ अदृश्य हो जाएँगी लोग कागज-कलम लेकर ढूंढ़ते नजर आयेंगे शब्द तो मिल जाएँगे पर रुप-श्रृंगार नहीं पायेंगे!! होली की आपको भी ढेरों शुभकामनाएँ!!!
आपने परीक्षा पत्र तो थमा दिया कठिन प्रश्नों के साथ्, किसी तरह हमने उसे हल भी किया.. परन्तु हमारे उत्तर आपके द्वारा अंक प्राप्ति के लिये मेरे अपने ब्लोग पर प्रतीक्षा कर रहे हैं..
10 टिप्पणियां:
तस्वीरें न हो तो दुनियाँ अदृश्य हो जाएँगी
लोग कागज-कलम लेकर ढूंढ़ते नजर आयेंगे
शब्द तो मिल जाएँगे पर रुप-श्रृंगार नहीं पायेंगे!!
होली की आपको भी ढेरों शुभकामनाएँ!!!
आपको और आपके परिवार को भी होली की बहुत शुभकामनायें एवं मुबारकबाद.
:)
आपने बहुत अच्छी पंक्तियाँ लिखीं हैं जो सच्चाई को बयान कर रही है। आपको भी होली की हार्दिक बधाई।
आपको भी होली की हार्दिक बधाई।
बधाई होली की आपको भी। ऐनीमेशन अच्छे लगे खासकर पहले वाला।
आपको भी होली की शुभकामनाएँ ।
घुघूती बासूती
भावना जी
आपने परीक्षा पत्र तो थमा दिया कठिन प्रश्नों के साथ्, किसी तरह हमने उसे हल भी किया.. परन्तु हमारे उत्तर आपके द्वारा अंक प्राप्ति के लिये मेरे अपने ब्लोग पर प्रतीक्षा कर रहे हैं..
श्रीश जी धन्यवाद।
बासूती जी आपका भी धन्यवाद।
अच्छा मोहिन्दर जी हम आ रहें हैं चिन्ता मत कीजिये आप पास तो हो ही जाओगे क्यों घबराते हो :):)
एक टिप्पणी भेजें