आप तो जानते ही हैं कि मुझे फोटो खींचने का कितना शौंक है तो बस ये फोटो मैंने हाल ही में खींचा है। तो अब आपकी बारी है बताने की कि- ये है क्या? हाँ जानती हूँ कुछ लोग बता भी देंगे तो जल्दी
बताइये ना मुझे इंतजार रहेगा। फिर तैयार रहना अगले फोटो के लिए।
Bhawna
16 टिप्पणियां:
yeh ek phool hai
बहुत अच्छी प्रस्तुति। राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में आपका योगदान सराहनीय है।
काव्य प्रयोजन (भाग-१०), मार्क्सवादी चिंतन, मनोज कुमार की प्रस्तुति, राजभाषा हिन्दी पर, पधारें
मकड़ी है..स्पाईडर!!!
Grass Cross Spider
St. Andrew's Cross Spider
जबाब लॉक किय जाये और ईनाम भिजवाया जाये:
St. Andrew's Cross Spider
spider!
spider!
हम दोनों को[आपकी बड़ी दी को भी] यह कैक्टस जान पड़ता है ।
यह चित्र आप ने लिया है पानी की ऊपरी सतह पर बेठे एक कीडे का नाम तो मैने इस का कभी पुछा नही लेकिन इसे देखता रोज हुं, ओर यह पानी पर बडी तेजी से इधर उधर भागता है, लेकिन पानी हिलता तक नही, या फ़िर मकडा भी हो सकता है.
Cactus pe koyi keeda baitha hai kya?
पलांट तो यूफोरबीया लगता है....ऊपर शायद मकड़ी बैठी है??
है तो कैक्टस ---लेकिन उसके ऊपर क्या है---कोई कीड़ा---या कैक्टस का कोई भाग----?बापू एवं शास्त्री जयन्ती पर हार्दिक शुभकामनायें।
thanks for comments apke blog ko humne apne blog per link kar diya hai see kindly
LOOK LIKE AN AN SPIDER ...
सबका प्रयास अच्छा रहा वैसे ये एक मकड़ी है जो लट्टू की तरह दिख रही है कम से कम एक महीना रही ऐसे ही मैं रोज इसको देखती और एक दिन फोटो ले लिया अगले ही दिन तेज तूफान आया और तूफान थमने पर मैंने सबसे पहले इस जगह को देखा तो मकड़ी का कुछ अता पता नहीं था। बहुत अफसोस हुआ मुझे, पर क्या कर सकती थी मैं तूफान के आगे तो अच्छे-२ नहीं ठहर पाते फिर ये तो बेचारी एक नन्हीं सी मकड़ी थी।
एक टिप्पणी भेजें