28 फ़रवरी 2007

चमत्कार हो गया ! भई चमत्कार...

आज सुबह जैसे ही मेरी आँख खुली तो सीधे आकर लैपटॉप ऑन किया। दो दिन छुट्टी में आराम जो कर लिया था, ना ही कॉलेज जाने की चिन्ता रही, न ही बच्चों को स्कूल भेजने की। बस आराम से सैर सपाटा और अपनी शादी की सालगिरह कैसे मनाई जाये? कौन से होटल में खाना खाया जाये? किस-किस को बुलाया जाये? इन्हीं योजनाओं को बनाने में शनिवार और इतवार कब बीत गया पता ही नहीं चला।

अब तो सोमवार का प्रस्थान हो चुका था मैं जल्दी-२ कॉलेज को तैयार हुई बच्चों को तैयार किया और पतिदेव सहित सब अपने-अपने गन्तव्य पर चल दिये,परन्तु इतनी भाग दौड़ में भी आदतन लैपटॉप को नहीं भूली धड़ाधड़ एक तरफ मेल खोली तो दूसरी तरफ एक-एक करके ४-५ पेज़ खोल डाले ब्लॉग पढ़ने के लिये जैसे ही पहला ब्लॉग खोला अरे ये क्या ! एकदम नया सा…… एक, दो, तीन.......चार, पाँच….. छह …लगता है अब नया चलन आ गया है चिट्ठाजगत में, माधुरी दीक्षित हिट्स गानों को लिखने का, बस फिर क्या था पढ़ते गये पढ़ते गये पर ये क्या अन्दर तो कुछ ओर ही नज़ारा था। देखते क्या हैं कि समीर जी कटघरे में खड़े थे और 'जीतू' जी ओर 'रचना' जी उन पर प्रश्नों की बौछार लगा कर उनको पसीना-पसीना किये दे रहे थे। अभी समीर जी एक सवाल का जवाब दे ही पाते हैं कि दूसरा दाग दिया जाता है। भई वाह! ये भी खूब रही हम मन ही मन बहुत खुश हो रहे थे कि आज तो समीर जी बहुत अच्छे फँसे, अब देखते हैं कि वो अपनी जान कैसे छुड़ाते हैं, पर ये क्या!!!!!!!! समीर जी तो सारे प्रश्नों के लाजवाब उत्तर देकर निकल लिए पतली गली से।

अब हम जैसे ही टिप्पणी पढ़ने के लिये नीचे देखने लगे तो हमारा मुहँ आश्चर्य के मारे खुला का खुला ही रह गया अरे भई ये क्या !हमने तो कोई टिप्पणी दी ही नहीं फिर हमारे नाम की टिप्पणी देने की किसकी हिम्मत हुई बात कुछ समझ नहीं आ रही थी लगा कि हम अभी भी नींद में ही हैं जल्दी से जाकर फिर से मुँह पर पानी के छींटे मारे और फिर पढ़ना शुरु किया, परन्तु हमें हमारा नाम फिर से दिखाई दिया डॉ भावना कुँवर माज़रा क्या है समझने के लिये हमने 'माऊस' को ऊपर नीचे किया तो जो लाईन समझ में आई वो ये थी-"और जिन्हें मैं इसमे फंसाना चाहता हूँ कि जवाब दें वो हैं”:

आशीष श्रीवास्तव: अंतरीक्ष वाले

लक्ष्मी गुप्ता जी

रंजू जी

प्रमेन्द्र प्रताप सिंह

डॉ भावना कुँवर


बस ये सबसे नीचे जो नाम था वो हमारा ही था। अब दिमाग में घण्टियाँ बजनी शुरु हो गयी कि क्या किया जाये? बस फिर तो लैपटॉप बन्द किया और तैयार होकर कॉलेज को निकल पड़े पर रास्ते भर ध्यान चिट्ठे में ही लगा रहा, क्लास में भी पढ़ाते वक्त बार-बार वही प्रश्न कानों में गूँजते रहे, जैसे-तैसे वापिस आये और लग गये अपनी शादी की सालगिरह की तैयारी में।

जब होटल से वापिस घर आये तो रात के १२ बज चुके थे पर हमने भी ठान रक्खी थी कि बिना जवाब दिये हम नहीं सोने वाले चाहे रातभर जागकर ही सही, फिर तैयार होकर निकल पड़ेगें अपने कॉलेज के लिए तो बस लिखना शुरु किया। अब रात के २ बजकर ३० मिनट हुए हैं और हमारा लेख है कि पूरा होने का नाम ही नहीं लेता तो सोचा क्यों न बचकर निकल लिया जायें लेकिन फिर आत्मा से आवाज़ आई नहीं भागने की तो कोई वजह नहीं है ये तो हमारा चिट्ठा परिवार है जो हमारे बारे में कुछ जानना चाहता है तो अच्छा है न इस परिवार का प्यार और निकटता और ज्यादा बढ़ जायेगी, जो कि आज़कल बहुत करीबी रिश्तों में भी ढूँढ़े से भी नहीं मिलती।

तो चलिये शुरु करते हैं - समीर जी के प्रश्नों के उत्तर-


१.आपके लिये चिट्ठाकारी के क्या मायने हैं?
२.क्या चिट्ठाकारी ने आपके जीवन/व्यक्तित्व को प्रभावित किया है?
३.आप किन विषयों पर लिखना पसन्द/झिझकते है?
४.यदि आप किसी साथी चिट्ठाकार से प्रत्यक्ष में मिलना चाहते हैं तो वो कौन है?
५.आपकी पसँद की कोई दो पुस्तकें जो आप बार बार पढते हैं.


सही मायने में चिट्ठा ही ऐसा सरल एवं सुलभ माध्यम हाथ लगा है जिसके माध्यम से अपने को दूसरे तक पहुँचाने एवं दूसरों को अपने तक बहुत ही आसान हो गया है। नये-२ विचारों एवं रचनाओं से अवगत होने का अवसर भी प्राप्त हुआ है, और सबसे बड़ी बात इसने देश और विदेश की दूरी को भी कम कर दिया है।
चिट्ठा तो जैसे अपनी दिनचर्या का अभिन्न अंग बन चुका है। कम शब्दों में यही कहना चाहूँगीं कि अपनी जीवन शैली पर चिट्ठे ने ऐसा प्रभाव छोड़ा है कि कुछ न कुछ नया करने की इच्छा सदैव मन में बसी रहती है। परिणाम स्वरूप कुछ नये विचार मन में हिचकोले खाते रहते हैं और अलग-अलग विधाओं में प्रस्फुटित होते रहते हैं।
ज्यादा अभिरुचि तो गंभीर एवं ज्वलन्त विषयों पर लेखन की है। इसके अतिरिक्त श्रृंगार भी अपना प्रिय विषय है जिसका रंग आप मेरी अधिकतर रचनाओं में देख सकते हैं।

मैं प्रकृति को अपनी रचनाओं में सम्मिलित किये बगैर कुछ न कुछ अधूरापन महसूस करती हूँ और ‘हाइकु’ विधा ने मुझे इस रूप को साकार करने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया है, इसीलिये मेरी अधिकतर हाइकु रचनायें प्रकृति पर ही आधारित हैं जिसे आप मेरी आने वाली पुस्तक (हाइकु-संग्रह) "तारों की चूनर" में देख व पढ़ सकते हैं।

जब भी समाज में कुछ नया घटित होता है जो को मन को भीतर तक झकझोर देता है ऐसी स्थिति में अपने भावों को शब्दों का रूप देकर आप तक पहुँचाने का प्रयास करती रहती हूँ ताकि अपनी अकेली आवाज़ को आप सबकी आवाज़ के साथ मिला सकूँ, और वह एक ऐसी बुलंद आवाज़ बन सके जो ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति पर विराम चिन्ह लगा सके। मैं तो एक ऐसे ही स्वप्न को चिट्ठे के माध्यम से साकार करने के लिये प्रयत्नरत हूँ।

राजनीति मुझे एक ऐसा नीरस विषय लगता है जिसका अध्ययन और लेखन मुझे बहुत ही नापसन्द है। चिट्ठा उस समय अभिशापित नज़र आता है जब व्यक्ति एक दूसरे के प्रयासों की सराहना करने की बजाय उनकी टाँग खींचने में ज्यादा रुचि लेते हैं, कितना अच्छा हो कि टाँग खींचने की बजाय कुछ अच्छी सलाह दी जाये जिससे उनकी लेखनी में और ज्यादा निखार आये जैसा कि बहुत लोग करते भी हैं, इससे लेखक\ लेखिका का मनोबल भी बढ़ता है।

जहाँ तक सवाल आता है चिट्ठाकारों से मिलने का तो मेरी दिली इच्छा तो ये है कि यदि किसी एक मंच पर सभी चिट्ठामित्रों से रुबरू होने का अवसर मिले तो वो मेरे जीवन का सबसे सुखद क्षण होगा, लेकिन साथ-साथ उन चिट्ठाकारों से मिलने से बचना चाहूँगी जिन्हें मुझसे मिलने में लेशमात्र भी रुचि न हो।


अध्ययन में तो मेरी विशेष रुचि है इसका भरपूर अवसर मुझे मेरे शोधकार्य के दौरान प्राप्त हुआ। जिसमें मैंने लोकप्रिय एवं उभरते रचनाकारों को साथ-साथ पढ़ा। लोकप्रिय रचनाकारों में जैसे -'गोपालदास नीरज', 'बालस्वरूप राही', 'दुष्यन्त कुमार', 'बलबीर सिंह रंग' एवं 'डॉ० कुअँर बेचैन' जी आदि। किन्तु कुछ पुस्तकें जो मुझे बाल्यकाल से ही प्रभावित करती आयीं हैं उनमें "कामायनी"( जयशंकर प्रसाद), और "मधुशाला" (हरिवशं राय बच्चन) प्रमुख हैं। इसलिये "कविता कोष" में मैं "कामायनी" के सभी अध्यायों को "बारहा" में टंकित करने में प्रयत्नरत हूँ।

आशा है समीर जी आपके सभी प्रश्नों के उत्तर देने का मेरा प्रयास तृण मात्र पूर्ण हो सका होगा।

अब आप इज़ाजत दीजियेगा ४ बज चुके हैं थोड़ा सा सोना है फिर कॉलेज जाना है और आकर फिर पाँच सवालों के जवाब देना है क्योंकि जो आपने हमारा हाल किया है वही राकेश जी ने भी किया हुआ है अब उनको हम नाराज़ तो नहीं कर सकते ना कल उनके लिये हम ४ बजायेंगे, क्योंकि एक तो उनको जवाब कविता में ही देने हैं दूसरे हमारी टाईपिंग स्पीड़ जरा कम है तो समय तो लगेगा ही ना। फिर मिलेंगे राकेश जी के सवालों के साथ।

15 टिप्‍पणियां:

राकेश खंडेलवाल ने कहा…

शुभ हो वर्षगांठ शादी की नवल पुरातन हर्ष संजोयें
अभिनन्दन के भाव, अकिंचन, भेज रहा स्वीकारो
आने वाले स्वर्णिम कल की मधुपूरित खुशियों से
विविध रूप में रँगा, आपका वर्त्तमान सजता हो

Udan Tashtari ने कहा…

वाह, बढ़िया रहे जवाब, मगर आपने अपने पसंद के नये ५ लोगों को कुछ नहीं पूछा.

शादी की सालगिरह बहुत बहुत मुबारक. कल राकेश जी के सवालों का काव्यात्मक जवाब का इंतजार रहेगा.

ePandit ने कहा…

बढ़िया रहे जी सवाल जवाब। ध्यान नहीं शायद आपके चिट्ठे पर पहले भी आया या नहीं।

शादी की सालगिरह मुबारक।

Dr.Bhawna Kunwar ने कहा…

राकेश जी ढेर सारी अच्छी-अच्छी शुभकामनाएँ आपने हमें दीं बहुत अच्छा लगा। आपका हार्दिक धन्यवाद।

Dr.Bhawna Kunwar ने कहा…

समीर जी आपकी बधाई के बिना तो हमारी खुशी अधूरी थी। बहुत-बहुत शुक्रिया।

Dr.Bhawna Kunwar ने कहा…

श्रीश जी सही कहा आपने हमारे ब्लॉग पर प्रथम बार प्रस्थान किया है आभारी हैं कि आप आये। लगता है आपको भी अन्य लोगों की तरह कविताओं से बोरियत होती है तभी आपने कभी आना पसन्द नहीं किया। खैर आप आये हमें बहुत खुशी हुई आपका धन्यवाद सभी बातों के लिये। अब आना जाना लगा रहेगा ना?

बेनामी ने कहा…

भावनाजी, शादी की वर्षगांठ मुबारक हो. ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.

लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्` ने कहा…

शादी की वर्षगांठ पर अभिनन्दन !!
Enjoy your Special day !!
शृँगार ही स्त्री का प्रिय आभूषण है !जिसे आपने अपनी चित्र कला व कविताओँ से बखूबी प्रदर्शित किया है --
आपकी सहज व उष्माभरी लेखन विधा मुझे पसँद है

आपके प्रश्न और उत्तर, दोनोँ पढने मेँ आनँद आया -
स स्नेह

लावण्या,

Dr.Bhawna Kunwar ने कहा…

संजय जी शुभकामनाओं के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद। खुशी मिले आप लोगों के ब्लॉग पर आकर बधाई देने से। :)

Dr.Bhawna Kunwar ने कहा…

लावन्या जी आपका स्नेह पाकर अच्छा लगता है। आपको मेरा लेखन पसन्द आता है उसके लिये आभारी हूँ। आप लोगों का स्नेह ही है जो लिखने को प्रेरित करता है। अपना स्नेह बनाये रखियेगा। बहुत-बहुत धन्यवाद।

Rajeev (राजीव) ने कहा…

दाम्पत्य जीवन की वर्षगाँठ पर अनेक बधाइयाँ और सुखमय भावी जीवन की शुभकामनाएं।

Dr.Bhawna Kunwar ने कहा…

बहुत-बहुत धन्यवाद राजीव जी।

Mohinder56 ने कहा…

आप को एंव आपके समस्त परिवार को होली की शुभकामना..
आपका आने वाला हर दिन रंगमय, स्वास्थयमय व आन्नदमय हो
होली मुबारक

Dr.Bhawna Kunwar ने कहा…

मोहिन्दर जी धन्यवाद। आपको भी होली बहुत-बहुत मुबारक!!!

Mohinder56 ने कहा…

९०/१०० अंकों के लिये धन्यवाद मैं इसी से सन्तुष्ट हूं... मैं आज भी क्यों लिखता हूं शायद न बता पाऊं...शौक के लिये, मन की सन्तुष्टी के लिये या कभी कभी धुरन्धर कवियों से सींग मिलाने के लिये...मैं नही जानता...