वीणा मासिकश्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य सभा , इन्दौर की हिन्दी की एक मात्र सबसे पुरानी वह पत्रिका है जो 1927 से अब तक निरन्तर प्रकाशित हो रही है ।इस पत्रिका ने समभाव से हिन्दी साहित्य की सभी विधाओं और सभी रचनाकारों को समान महत्त्व दिया है । दिसम्बर 2010 के अंक में डॉ भावना कुँअर के 28 हाइकु दिए गए हैं । सम्भवत इतने हाइकु पहली बार दिए हैं।इसी क्रम में लोकगंगा मासिक देहरादून ने भी अपने जनवरी 2011 के अंक मे डॉ भावना कुँअर के छह हाइकु दिए गए हैं । हाइकु जगत में इसे उपलब्धि ही कहा जाएगा । सभी शुभचिन्तकों की ओर से हार्दिक बधाई ! रामेश्वर काम्बोज
8 टिप्पणियां:
bahut bahut badhai ho .
aap bahut achchha likhti hain
sada aese hi likhti rahiye
rachana
भावना जी बहुत सुंदर हाइकु हैं. आपकी इन उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई.
सादर,
अमिता कौंडल
भावना जी को बहुत बहुत बधाई.
आपके लिखे हाइकु पढ़कर अच्छा लगा डा० अशोक कुमार शुक्ला लखनऊ
बहुत बधाईयाँ आपको.
ऐसे ही छपते रहें, लिखते रहें.
bhawana jee
namaksaar !
aap nirantar yuhi hi sahity srijamn karti rahe , ye kamana hai . is uplabdhiyon ke liye bahut bahut badhai ,
saadar
एक लेखक के लिए उसकी रचनाएँ उसकी रूह की खुराक होतीं हैं | वह अपनी रचनाओं को जी -जान से प्यार करता है ...दिल में संजोए रखता है | जब उसकी रचनाएँ किसी ऐसी पत्रिका का हिस्सा बनतीं है जिसका नाम देश भर में इतने सम्मान से लिया जाता हो तो उसकी ख़ुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहता | ऐसी ही ख़ुशी आज भावना जी के आँगन में नाच रही है और हम तो बिन बुलाए ही इस में शामिल हैं जी !वीणा में आपके हाइकु पढ़कर बहुत अच्छा लगा !
भावना जी ...आपको ढेरों- ढेर बधाई !
मगर भूलना न हमरी मिठाई !
हरदीप
हाइकू पढे। इसके अलावा आपके हाइकू पहले भी अविराम पत्रिका में पढ चुका हूं। उसमें लगभग 12 हाइकू आपके प्रकाशित हुये थे जिसमें से एक शायद आसमान छूने से सम्बंधित भी था और चांद के वारे में भी
एक टिप्पणी भेजें