14 सितंबर 2012

हिंदी दिवस और "दिल के दरमियाँ" का जन्मदिवस


मैं अपनी एक पुरानी रचना के साथ आप सभी को हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामनाएँ देती हूँ। पिछले दिनों कुछ ऐसी व्यस्तता रही कि ब्लॉग से दूरियाँ बनी रही लेकिन आप लोगों से दूरियाँ कभी नहीं हो सकती हमेशा ही अपने पाठकों कों,सह्रदयों को केक खिलाने का सोचती रही, आप कह सकते हैं कि बनने में कुछ ज्यादा ही वक्त लग गया। जी हाँ आपने सही पहचाना ६ अगस्त २००६ में शुरुआत हुई थी "दिल के दरमियाँ" की, आप सबके स्नेह, सहयोग, अपनत्व के कारण अपने ६ साल पूरे करके ७वें में प्रवेश कर गया है, और इंतज़ार कर रहा है एक पीस केक खाने का और थोड़ी सी आप सबकी शुभकामनाओं का...

हिन्दी का परचम

सब मिलकर आज, कसम ये खायें
हिन्दी को उच्च स्थान दिलायें ।

लगे प्रचार में हम सब मिलकर
ऐसा ही इक प्रण निभायें ।

पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण
हिन्दी का परचम लहरायें।

इस भाषा के चाहने वालों
यादगार ये दिवस बनायें।

दुनिया भर के हिन्दी भाषी
इसको नत मस्तक हो जायें।


Bhawna

7 टिप्‍पणियां:

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

एक यादगार रचना |हिंदी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं |आभार

सहज साहित्य ने कहा…

भावना जी आप तो भारत से बाहर यह पताका फ़हरा रही हैं ।आप इस कार्य को और आगे बढ़ाती रहेंगी । आपसे हमको बहुत आशाएँ हैं , कुछ न कुछ नया सर्जन करते रहिए ! मेरी शुभकामनाएँ !!

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

ब्लॉग के जन्मदिन की बधाई ... सुंदर रचना ... एक आह्वान के साथ

kshama ने कहा…

Chahe jitna ham Hindi ka prachaar kar len, Angrezee hee badhtee ja rahee hai.

Rachana ने कहा…

aapko bhi bahut badhai bahan
rachana

दिगम्बर नासवा ने कहा…

हिंदी दिवस को साएर्थक करती प्रस्तुति ...
ब्लॉग के ६ वर्ष पूरे होने पे बधाई ...

Dr (Miss) Sharad Singh ने कहा…

हार्दिक शुभकामनाएँ भावना जी....
सुन्दर कविता और ब्लॉग के जन्मदिन..दोनों के लिए...