9 नवंबर 2007

जगमगाये दिल के दिये

जलेगा दिल

फिर दीवाली पर

माटी से दूर।


Send this free eCard

देकर साँसें

करे जग रोशन

दीया बेचारा।


दीप सजाएँ

स्नेह और प्रेम के

दीपावली में।


नेह चिराग

जलाकर रखना

घर-घर में।


जल उठेंगे

निर्दोष शलभ भी

इन दीपों से।


चीरता गया

अँधियारे का सीना

पावन दीया।


सच्ची दीवाली

जो पोंछ डाले आँसू

गरीबी के भी।


आँख के आँसू ,

उदर की आग को

डस लें दीये।