13 जून 2011

मेरा घर


डॉ भावना

आई जून की भरी दुपहरी

छाया देता भाये घर।


नीम -निबौंली से अक्सर

बने बिछौना मेरा घर।


चीं -चीं चिड़िया की बोली से

चहका रहता मेरा घर।

हम यहाँ मिल जुलकर रहते

खिल-खिल करता मेरा घर
-0-