आप सभी को दिल के दरमियाँ की ओर से नव-वर्ष की ढेरों हार्दिक शुभकामनायें,कल का दिन बहुत शानदार बीता सुबह गये और रात २ बजे लौटे हार्बर की रौनक होती ही ऐसी है कि पता ही नहीं चलता २० घण्टे कैसे बीत जाते हैं,पूरे वर्ष याद बनकर दिलो दिमाग पर छाया रहता है। मेरे सभी मित्रों, पाठकों का भी आने वाला ये वर्ष बहुत सारी खुशियाँ लेकर आए यही मेरी ओर से दुआएँ और शुभकामनाएँ हैं....
फोटो फेसबुक पर डाले जायेंगे.... :)
ये साल लाये
खुशियों की बहार
ढेर सा प्यार।
Bhawna
फोटो फेसबुक पर डाले जायेंगे.... :)
ये साल लाये
खुशियों की बहार
ढेर सा प्यार।
Bhawna